उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात रात भारतीय प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेर बदल किया है। योगी सरकार ने आईएएस के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया जबकि निवार्चन आयोग की अनुमति के साथ चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिरोजाबाद की मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर कानपुर भेजा गया है।
वहीं प्रतीक्षारत चर्चित गौड़ को सुश्री जैन के स्थान पर फिरोजाबाद का सीडीओ नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि कि पीसीएस अधिकारी अभय पांडेय एसडीएम अम्बेडकरनगर बनाया गया है जबकि संदीप वर्मा एसडीएम मथुरा बनाये गए है। गुलशन को सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद नियुक्त किया गया है वहीं जवाहरलाल श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा बनाये गए हैं। सीएम योगी की देर रात हुई इस कार्रवाई से प्रदेश के अफसरों में खलबली मची है।