
यूपी/गाजीपुर : गंगा किनारे मिली बक्से में बन्द नवजात बच्ची का मामला-नवजात सीएम योगी का निर्देश, राज्य सरकार करेगी नवजात कन्या गंगा का पालन पोषण, उठाएगी पूरा खर्चा…बचाने वाले नाविक को राज्य सरकार द्वारा हर योजनाओं में पात्रता अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी…गाजीपुर में गंगा किनारे लकड़ी के बॉक्स में ज़िंदा नवजात बच्ची मिली थी…
