माफ़िया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी का गिराया जाएगा मकान,करैली इलाके में है अतीक के करीबी और गैंग मेंबर असाद का मकान
300 वर्ग गज में बनाया गया है आलीशान मकान,ढाई से तीन करोड़ों रुपए हो सकती है अनुमानित कीमत,दोपहर 12 बजे के बाद कार्रवाई शुरू होगी ,सरकारी बुलडोजरों के जरिए मकान को किया जाएगा जमींदोज,असाद के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं |