यूपी के औरैया जिले में शादी समारोह के दौरान अखबार नहीं पढ़ पाने की वजह से दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. दरअसल नजर कमजोर होने की वजह से दूल्हा लगातार चश्मा लगाए हुए था. दुल्हन को कुछ शक हुआ. जब दूल्हें से बना चश्मे के हिंदी अखबार पढ़ने के लिए कहा गया तो वह ऐसा नहीं कर सका. जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.
दुल्हन के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में करते हुए कहा कि उन्हें 5 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. हाालंकि अब तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.दुल्हन के परिवार की शिकायत के बाद दूल्हे के परिवार ने भी उनका सामान और नकदी वापस करने की बात कही थी.
लड़के वालों ने वापस नहीं किया दहेज का सामान
दरअसल अर्चना के पिता ने दूल्हे को दहेज में एक मोटरसाइकिल, कैश और दूसरा सामान दिया था. वादा करने के बाद भी अब तक सामान नहीं लौटाने पर अर्चना के पिता ने लड़के वालों पर एफआईआर दर्ज कराई है दरअसल औरैया की रहने वाली अर्चना की शादी शिवम नाम के युवक के साथ तय हुई थी 20 जून को दोनों की शादी होनी थी
दुल्हन ने वापस लौटाई घर आई बारात
बारात जब अर्चना के घर पहुंची तो शिवम लगातार चश्मा पहने हुआ था दुल्हन और उसके परिवार ने दूल्हे से हिंदी अखबार पढ़ने को कहा. जब वह अखबार नहीं पढ़ सका तो सभी को उसकी आंखें कमजोर होने की बात पता चल गई. जिसके बाद अर्चना ने शादी से ही इनकार कर दिया.