दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग (IMD) ने भी अपने पूर्वानुमान के आज मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Moderate Rain) होने का अनुमान जताया था।