मैक्सिको के राष्ट्रपति एेन्ड्रेज़ मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने ये जानकारी ख़ुद एक ट्वीट के ज़रिए दी है. 67 वर्षीय ओब्राडोर ने कहा है कि उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं और फिलहाल वे प्रतिनिधि के ज़रिए अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं को पूरेंगे.
उन्होंने बताया है कि सोमवार को वह रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन से फ़ोन पर बात करेंगे और इस दौरान मैक्सिको में रूस की स्पुतनिक कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति पर चर्चा की जाएगी.
मैक्सिको में फिलहाल कोरोना वायरस के 17 लाख से अधिक मामले हैं और यहां एक लाख 50 हज़ार लोगों की मौत इस वायरस से हो गई है. मैक्सिको कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.