मालदा (एजेंसी)। झारखंड से पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के मानिकचक आ रहा रोरो पोत सोमवार शाम को हादसे का शिकार हो गया। गड़बड़ी आने के बाद इस पर से नौ लॉरियां गंगा नदी में गिर गईं। मालदा के जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा ने कहा कि लॉरियों में सवार कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए। सात-आठ लोग लापता बताए जा रहे थे लेकिन छह लोगों को बचा लिया गया।
अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। रोल ऑन रोल ऑफ यानी रोरो पोत (Roll On Roll Off, RORO) के साथ यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। अभी तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। बचाव अभियान जारी है। हादसे के बाद जिला परिषद सभाधिपति गौड़ चंद्र मंडल ने मानिकचक में उस घाट पर पहुंचे जहां वाहनों के साथ-साथ यात्रियों को ले जाने वाला रोरो पोत पहुंचा।
वहीं उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से आपदा प्रबंधन विभाग का दल मानिकचक पहुंचेगा। आधिकारिक बयान में बाताया गया है कि साहेबगंज से मानिकचक आते समय झारखंड के एक ऑपरेटर द्वारा संचालित रोरो पोत में कोई मशीनी गड़बड़ी हो गई जिसके चलते यह हादसा हुआ और लॉरियां गंगा में गिर गईं। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि आठ लारियां एक तरफा लोड होने के कारण यह हादसा हुआ।
इस हादसे के चलते लारियों के ड्राइवर और खलासी नदी में जा गिरे। अंधेरा होने और सर्दी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें पेश आ रही हैं। बताया जाता है कि मालवाहक जहाज के साथ यह हादसा घाट पर लंगर डालते समय हुआ बताया जा रहा है। हादसा मालदा के मानिक चौक घाट पर हुआ। हादसे की खबर मिलते ही राजमहल के गंगा घाट पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।