महराजगंज. नेपाल सीमा से सटे महराजगंज (Maharajganj) जिले के ठूठीबारी मार्ग पर रविवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला समेत 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को सीएचसी निचलौल में भर्ती कराया गया है. हालत बिगड़ने पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दो मृतक रिश्ते में मामा- भांजे लगते थे.
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के भगवानपुर निवासी सचिन जायसवाल (25) अपनी पत्नी कुसुम जायसवाल (22) और मामा राजू जायसवाल (32) के साथ कोलहाई बाजार में अपने बीमार रिश्तेदार को देखने गए थे. वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में घुस गई. इस हादसे में सचिन जायसवाल और उनके मामा राजू जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि 6 माह की गर्भवती सचिन की पत्नी कुसुम बुरी तरह से घायल हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. ठूठीबारी कोतवाल दिलीप शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया है.