भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ मिलकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे (India vs Australia) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का नाम एंथनी डि मेल्लो ट्रॉफी है, जिसका पहला मैच चेन्नई में 5 फरवरी से खेला जाएगा. पहले टेस्ट के साथ-साथ चेन्नई दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा. वहीं, शेष दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेले जाएंगे.