विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मामले में ज़ब्त संपत्तियों का बड़ा हिस्सा एजेंसी ने बैंकों को ट्रांसफर किया, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को ईडी ने 9300 करोड़ की राशि ट्रांसफर की|
ज़ब्त सम्पत्तियों के एक हिस्से की बिक्री से ये राशि मिली, अदालत के आदेश पर ईडी ने बैंकों को ये राशि ट्रांसफर की|
ईडी अब तक कर चुका है 18170 करोड़ रुपये की संपत्तियां, जिसमें कई विदेश में भी,बैंकों को मिले 9300 करोड़ रुपये से उनके नुकसान के करीब 40 फीसदी हिस्से की भरपाई हो सकेगी |