बढ़ती गर्मी में विद्युत उपलब्धता को लेकर सीएम योगी का निर्देश- किसान,उद्यमी,आम जनमानस सभी को हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति तय रोस्टर के अनुरूप सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जाए. खराब, जर्जर बिजली तारों-पोल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही तेजी से की जाए.अनावश्यक कटौती न हो. जनता को कोई परेशानी ना हो .