साल 2002 में बॉलीवुड में फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से लॉन्च हुईं थीं डस्की ब्यूटी समीरा रेड्डी की पहली फिल्म सलमान के भाई सोहेल खान के साथ थी। फिल्म तो बहुत ज्यादा नहीं चली लेकिन समीरा को अच्छी पहचान जरूर मिली। इससे पहले वो 1997 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो ‘और आहिस्ता’ में नजर आईं थीं वीडियो में उनकी मासूम अदायगी को काफी पसंद किया गया था।
1/6
समीरा ने ‘डरना मना है’, ‘नो एंट्री’, ‘रेस’, ‘दे दना दन’ जैसी कई फिल्में की हैं। समीरा साल 2012 में आखिरी बार फिल्म चक्रव्यूह के गाने में नजर आईं थीं । समीरा रेड्डी का 14 दिसंबर को बर्थडे होता है। वो 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म साल 1978 में राजमुंदरी, आन्ध प्रदेश में तेलुगू रेड्डी परिवार में हुआ था। समीरा की बहनें मेघना रेड्डी और सुषमा रेड्डी भी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी रही हैं।
वहीं समीरा का बॉलीवुड करियर कोई खास नहीं रहा। हिंदी फिल्मों के अलावा कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में दिखी हैं।
समीरा रेड्डी ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वरदे से शादी की थी। समीरा की शादी मराठी रीति रिवाज से हुई थी। आम तौर पर शादी में दूल्हा घोड़ी चढ़कर आता है, लेकिन अक्षय शादी में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। ये शादी मुंबई के ब्रांद्रा में स्थित समीरा रेड्डी के घर में हुई थी।
अक्षय वर्दे जो कि वरदेंची बाइक्स कंपनी के मालिक हैं। वहीं समीरा को भी बाइक्स बहुत पसंद है। समीरा से पहली बार तब मिले थे जब समीरा ने उनकी कंपनी की बाइक खरीदी थी। उसके बाद अक्षय और समीरा अक्सर ही मिलने लगे और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
समीरा और अक्षय दो बच्चों के माता पिता बन चुके हैं। समीरा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर अपने बच्चों की परवरिश में जुटी हैं। उनका बेटा 8 साल का है और बेटी एक साल की है। आपको समीरा जब प्रेग्नेंट थीं तो उनका वजन 102 किलों का हो गया था। इस वजह से उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। वहीं पहली बार जब वो मां बनीं थीं तब वो प्लेसेंटा प्रेविया नाम की मानसिक बीमारी हो गईं थी। इस वजह से उन्हें 7 महीने बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था।
समीरा को कभी हकलाने की समस्या थी और ऋतिक रोशन की वजह से वह अपनी इस प्रॉब्लम से निजात पा सकीं। इस बारे में उन्होंने कहा था कि. उन्होंने कहा था कि, ‘ हकलाने की समस्या के चलते मैं किसी के सामने बातचीत करने में काफी हिचकिचाती थी और ऑडिशन तक के लिए जाने में यह सोचकर झिझकती थी कि लोग मुझे जज करेंगे। ऋतिक रोशन काफी स्वीट और केयरिंग हैं, उन्होंने मेरी इस दिक्कत को नोटिस किया और मुझे उन्होंने एक किताब दी। उस किताब से उन्हें काफी मदद मिली और फिर बॉलीवुड में काम करना उनके लिए आसान हो गया।