आगरा. बीमा कंपनी का एजेंट और अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का आगरा साइबर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लगभग 200 लोगों से धोखाधड़ी कर 3 करोड़ रुपए से अधिक की रकम ठगने के आरोप में 3 को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम थाने की पुलिस के मुताबिक पिछले कई साल से यह गैंग आगरा और आसपास के इलाकों में लोगों को ठगने का खेल खेल रहा था. पकड़े गए तीनों आरोपी पहले किसी कॉल सेंटर (Call center) में काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पांच बैंक खातों से 3 करोड़ से अधिक की राशि के लेन-देन की गड़बड़ी भी पकड़ी है.
साइबर क्राइम थाना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लोगों से उनकी रुकी हुई पॉलिसी का भुगतान कराने के नाम पर यह गिरोह मोटी रकम ऐंठ लेता था. फोन का डेटा चुराकर पहले गिरोह के सदस्य लोगों को झांसा देते थे, इसके बाद उनके पैसे उड़ा लेते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के रहने वाले एक शख्स को भी गिरोह ने फोन कर उनकी रुकी हुई पॉलिसी के 1 लाख से ज्यादा रुपए दिलवाने का भरोसा दिया था. पॉलिसी की रकम दिलवाने के लिए गिरोह ने पहले 43 हजार रुपए मांगे थे. इस पर मथुरा के रहने वाले शख्स ने साइबर क्राइम थाने से शिकायत की थी.
3 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और गिरोह को दबोच लिया. लोगों को धोखा देकर उनसे पैसे ठगने वाले इस गिरोह के तीन सदस्यों में ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सुमित कश्यप, सिद्धार्थनगर का रमेश प्रसाद गिरी और संभल जिले का निवासी मो. आकिब शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 4 पहचान पत्र समेत कई सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस अब उन पीड़ितों का पता लगाने में जुटी है, जिनसे इस गिरोह ने 3 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है.