अमेरिका में बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने का जश्न आज घरेलू शेयर बाजार मना रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। बाइडेन की जीत से बीएसई का सेंसेक्स अपनी अब तक नई ऊंचाई 42,534 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी अपने पिछले रिकॉर्ड हाई 12,430 को तोड़ते हुए 12,445 पर पहुंच गया। सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड 42,273 अंक था।
सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड 42,273 और निफ्टी का 12,430 रहा था। अब दोनों ने नया हाई रिकॉर्ड बनाया। शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380.91अंकों की तेजी के साथ 42,273.97 के स्तर पर खुला। निफ्टी 12,399 के स्तर पर खुला। विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से कारोबार की शुरुआत में संवेदी सूचकांक 627.21 अंक यानी 1.50 अंक बढ़कर 42,520.27 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 42,566.34 अंक के रिकार्ड स्तर को छू चुका था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के शुरुआती दौर में 178 अंक यानी 1.45 प्रतिशत बढ़कर 12,441.55 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान निफ्टी भी 12,451.80 अंक को छू चुका था।
इन शेयरों में नजर आई तेजी
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक करीब तीन प्रतिशत बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और बजाजा फाइनेंस में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गइ्र। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत सप्ताहांत बाजार में 4,869.87 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 2.66 प्रतिशत बढ़कर 40.50 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।
सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
बाइडेन की जीत से एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 259 रुपये की उछाल के साथ 52436 रुपये पर पहुंच गया। चांदी 930 रुपये के साथ 66265 पर थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 605.80 अंकों की बढ़त के साथ 42,498.86 के स्तर पर था वहीं निफ्टी168.50 अंकों की तेजी के साथ 12,432.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 74.20 के मुकाबले 73.95 के स्तर पर खुला है।
शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बीेते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक यानी 1.34 प्रतिशत ऊंचा रहकर 41,893.06 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 143.25 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 12,263.55 अंक पर बंद हुआ।