प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाई.उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ ली है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी कोवैक्सीन लगवाई है. इस वैक्सीन को भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर लिखा, “ये उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ वैश्विक लड़ाई को मज़बूत करने के लिए तेज़ी से काम किया है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने आम लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की और कहा, ‘चलिए मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं!’