प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 दिसंबर से शुरू होने वाली चौथी ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। दूरसंचार उद्योग के इस कार्यक्रम के चौथे संस्करण का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार ‘वीडियो कांफ्रेंस’ के जरिए किया गया। यह कार्यक्रम तीन दिन चलेगा।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस भारत और दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है, जिसमें तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी शामिल है। इस इवेंट को “भारत के स्टार्ट-अप और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अग्रणी मंच” माना जाता है।
LIVE UPDATES
-.यहां उद्धाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में टेलिकॉम सेक्टर ने अहम रोल निभाया, लोग अपने घर वालों से जुड़ सके, डॉक्टर मरीजों की मदद कर सके और सरकार की बात लोगों तक पहुंच सकी। भारत सरकार की नई नीति टेलिकॉम सेक्टर को आगे बढ़ाएगी और आम लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी।
-उन्होंने कहा कि आज दुनिया और देश में मोबाइल ने कितना इम्पैक्ट डाला है दस साल पहले उसका अंदाजा लगाना मुश्किल था। पीएम ने कहा कि अब हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे किसान, हेल्थ सेक्टर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके जरिए आम लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सके।
-पीएम मोदी ने यहां कहा कि टेलिकॉम सेक्टर ने भारत के विकास में अहम रोल अदा किया है, आज इस कार्यक्रम में सेक्टर के दिग्गज मौजूद हैं। पीएम ने कहा कि सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी भी लंबी दूरी तय करनी बाकी है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, दूरसंचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे तथा दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और एरिक्सन के प्रमुख (दक्षिण-पूर्व एशिया, ओशिएनिया और भारत) नुनजियो मिरतिलो भी सत्र में उपस्थित रहे।
सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी. कोचर ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति के कारण हमने… इस बार सालाना कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन करने का निर्णय किया।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन भारत और विदेशों के विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों ने इसको लेकर जो रूचि दिखाई है, उससे मैं काफी उत्साहित हूं।’ इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 30 से अधिक देश, 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं, प्रदर्शनी में शामिल होने वाली 150 इकाइयां और 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन इंडिया शामिल हैं।