बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यहां चांदन नदी में मिले पुरातात्विक अवशेषों को संरक्षित करेगी और इसके लिए नदी की धारा मोड़ी जाएगी। शनिवार को बांका जिले के अमरपुर स्थित भदरिया में मिले बुद्धकालीन पुरातात्विक अवशेषों को देखने पहुंचे सीएम ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। पटना लौटने से पहले मुख्यमंत्री ने जमुई के लछुआड़ स्थित भगवान महावीर के जन्मस्थान पहुंचे और वहां हो रहे निर्माण कार्य को देखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के हर कोने में ऐतिहासिक व पौराणिक चीजों का मिलना यहां की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। भदरिया के पास चांदन नदी में मिले भगवान बुद्ध से जुड़े पौराणिक अवशेषों को के संरक्षण व विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि पुरातत्व विभाग के अनुसार यह अवशेष 26 सौ साल पुराना है। उन्होंने कहा कि चांदन नदी में चूंकि पानी है, इस कारण यहां मिले अवशेषों की खुदाई व जांच संभव नहीं है। उन्होंने इसके लिए सिंचाई विभाग को आदेश दिया कि वर्ष 1995 से जहां चांदन नदी की धारा थी, उधर ही पानी का बहाव मोड़ा जाए ताकि इसकी खुदाई व जांच हो सके। उन्होंने कहा कि पुरातात्विक महत्व को ध्यान में रखकर इसकी खुदाई करायी जाएगी। सीएम ने कहा कि चांदन नदी में मिले अवशेष को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में स्थापित करने के लिए आसपास के गांवों को भी विकसित किया जाएगा।