पिछले 24 घंटों में 257,299 नए कोरोना केस आए और 4194 संक्रमितों की जान चली गई,वहीं 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक भी हुए,21 मई तक देशभर में 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं कुल कोरोना केस- दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 ,कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 ,कुल एक्टिव केस- 29 लाख 23 हजार 400 ,कुल मौत- 2 लाख 95 हजार 525,देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 87 फीसदी से ज्यादा है एक्टिव केस घटकर 12 फीसदी से कम हो गए.