पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 39,796 नए केस मिले हैं, जबकि 42,352 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के कारण 723 लोगों की मौत हुई है देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,05,85,229 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,97,00,430 हो गई. कोरोना वायरस के कारण देश में अभी तक 4,02,728 लोगों की जान जा चुकी है देश में एक्टिव केस 4,82,071 ही बचे हैं देशभर में अभी तक वैक्सीन की कुल 35,28,92,046 डोज दी जा चुकी हैं