न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने भारतीय यात्रियों के न्यूज़ीलैंड में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है.
भारत में कोविड-19 के तेज़ी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है.अर्डर्न ने भारत से लौटने वाले अपने नागरिकों पर भी फ़िलहाल यह रोक लगाई है.
बताया गया है कि 11 अप्रैल से यह पाबंदी लागू होगी और 28 अप्रैल तक इसका पालन किया जायेगा.प्रेस से बात करते हुए जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि 11 अप्रैल को स्थानीय समय अनुसार शाम 4 बजे से यह पाबंदी लागू होगी|