नोएडा. अगर हेलीपोर्ट (Heliport) का काम इसी रफ्तार से चलता रहा तो नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इसी साल 2021 से देश के दो बड़े एयरपोर्ट (Airport) और करीब 36 शहरों के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस शुरु कर देगी. बेल 412 और एमआई 172 डिजाइन के हेलीकॉप्टर नोएडा से उड़ान भरने लगेंगे. यह सभी शहर पर्यटन और धार्मिक महत्व के हैं. करीब 10 एकड़ ज़मीन का काम पूरा हो चुका है. गौतमबुद्ध नगर में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरु होने के चलते इस हेलीकॉप्टर सर्विस (Helicopter) को शुरु होने से पहले ही कामयाब माना जा रहा है.
जानकारों की मानें तो परि चौक से हेलीपोर्ट की दूरी 12 किमी और महामाया फ्लाईओवर से 20 किमी की होगी. बेल-412 और एमआई-172 डिजाइन के 10 हेलीकॉप्टर के साथ यह सर्विस शुरु की जाएगी. जानकारों का कहना है कि इस तरह के हेलीकॉप्टर में 10 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
यहां के लिए सीधे उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर
नोएडा अथॉरिटी के जानकारों की मानें तो आईजीआई एयरपोर्ट और जेवर में बनने वाले नए एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर सीधे उड़ान भरेंगे. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर मथुरा-आगरा के लिए भी पर्यटकों को लेकर जाएंगे. चर्चा यह भी है कि बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों की मौजूदगी को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए भी यह सर्विस शुरु की जाएगी.