नोएडा
यूपी के नोएडा में एक साथ 55 स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। 2 घंटे तक चले इस अभियान 1250 किलो प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा किया। इस मुहिम में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए नोएडा स्टेडियम में विधायक पंकज सिंह भी शामिल हुए।
इस महाअभियान में नव ऊर्जा युवा संस्था, टीम युवा सर्फाबाद, लायंस क्लब नोएडा लोटस, जीवन अर्पण संस्था, पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, रामा फाउंडेशन, कैलाश हेल्थ केयर लिमिटेड, उषा किरन, आरडब्लूए 51 का सहयोग रहा। इसमें 1000 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करने का लक्ष्य था, लेकिन 1245 किलोग्राम प्लास्टिक लोगों ने जमा किया। लोगों ने एक बार प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ ली। महाभियान का उद्देश्य नोएडा को स्वच्छता रैंक में नंबर 1 बनाना।
सिटिजन फीडबैक में नोएडा दूसरे नंबर परस्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में सिटिजन फीडबैक में अब नोएडा देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 10 लाख से कम आबादी वाले शहर में पहले नंबर पर गोरखपुर है। फीडबैक देने की आखिर तारीख 31 मार्च है। पिछले हफ्ते शहर फीडबैक रैकिंग में टॉप -10 में भी नहीं था। सोमवार को हुई नोएडा अथॉरिटी की सर्वेक्षण बैठक में सीईओ रितु माहेश्वरी ने खुले मंच से पूरे शहर से सर्वेक्षण में सहयोग मांगा था। इसके साथ ही अथॉरिटी ने जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम करवाए। इसका असर यह हुआ कि शनिवार शाम को आए नोएडा देश में नंबर-2 पर पहुंच गया।