धर्मान्तरण को लेकर उमर गौतम के पुराना वीडियो सामने आया है इस वीडियो में मोहम्मद उमर गौतम इस बात को कबूल रहा है कि वो अब तक हज़ार से ज्यादा लोगों का धर्मान्तरण करवा चूका है जिनमें लड़कियां भी बड़ी संख्या में हैं वो खुद जब से मुस्लमान बना है तब से उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल चुकी है और वो देश विदेश की सैर कर रहा है और अलग -अलग देशों में भी धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चला रहा है
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुए ग्रैंड इस्लामिक कन्वेंशन में उमर गौतम के धर्मांतरण स्पीच के पुराने वीडियोज़ से और भी कई खुलासे हुए हैं | उमर गौतम बता रहा है की उसने खुद नैनीताल स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अपना धर्म बदला था इस वीडियो में खुद उमर गौतम दावा कर रहा है कि इस्लामिक दावा सेंटर जामिया दिल्ली में वो करीब 1000 लोगो के धर्मान्तरण सम्बन्धी डॉक्यूमेंट जारी कर चुका है |
उम्र गौतम पूरी तफ्तीश से बता रहा है कि इस्लामिक दावा सेंटर में महीने में औसत 15 से ज्यादा लोगो का धर्मान्तरण डॉक्यूमेंट किया जाता है जिसमें वो खुद भी शामिल रहता है वीडियो में उमर गौतम का कबूलनामा सामने आया है कि इस्लामिक दावा सेंटर में इंग्लैण्ड सिंगापुर ,पोलैंड तक में धर्मान्तरण का काम होता है वो बता रहा है कि लोगों के इस्लाम कबूल करने से अल्लाह का काम होता है
उमर गौतम के कबूलनामे का वीडियो सामने आने से धर्मान्तरण मामले में बड़ा खुलासा , सबूत के तौर पर ये वीडियो काफी अहम् है |