दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस के कोच नंबर C4 में आग लगने की रिपोर्टें मिल रही हैं.आग लगने की ये घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई.उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना कंसारो के पास हुई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं .