अहमदाबाद. मयंक अग्रवाल की नाबाद 99 रन की पारी आखिर में शिखर धवन के नाबाद 69 रन के सामने फीकी पड़ गई, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 14 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया. मयंक ने शुरू से एक छोर संभाले रखा और अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना करके आठ चौके और चार छक्के लगाये. उनकी आक्रामक पारी के दम पर पंजाब अंतिम छह ओवरों में 76 रन और कुल छह विकेट पर 166 रन बनाने में सफल रहा.
धवन ने हालांकि पृथ्वी शॉ (22 गेंदों पर 39 रन, तीन चौके, तीन छक्के) के साथ मिलकर दिल्ली को फिर से अच्छी शुरुआत दिलायी. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा और अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के लगाये. इससे दिल्ली ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाकर अपनी छठी जीत दर्ज की. इस जीत से दिल्ली के आठ मैचों में 12 अंक हो गये हैं और वह चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है.