बुसान (दक्षिण कोरिया)। बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में बलूच रिपब्लिक पार्टी (बीआरपी) ने दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में प्रदर्शन किया।
बलूचिस्तान में गैर-न्यायिक हत्याएं तथा अपहरण बंद होनी चाहिए
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर गुरुवार को हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शकारी बैनर लिए हुए थे, जिन पर बलूचिस्तान में गैर-न्यायिक हत्या तथा अपहरण रोकने, बलूच महिलाओं को बचाने के नारे लिखे थे। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से इन मामलों पर ध्यान देने की अपील की गई थी।
आमिर बलूच ने कहा- बलूचिस्तान में लोगों पर अत्याचार जारी हैं
बीआरपी के दक्षिण कोरिया चैप्टर के अध्यक्ष आमिर बलूच ने कहा कि बलूचिस्तान में लोगों पर अत्याचार जारी हैं। गैर-न्यायिक हत्याएं हो रही हैं और लोग गायब हो रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा अपहरण किए गए लोगों का पता नहीं चलता है और न्यायपालिका भी सुरक्षा बलों के सामने बेबस है।