एक्टर घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं। 77 साल के घनश्याम नायक को टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के रोल के लिए जाना जाता है। बीते तीन महीने से वो कैंसर का इलाज करा रहे हैं। अच्छी बात ये है कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। नायक के बेटे ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है।
घनश्याम नायक की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। बीते साल गले की समस्या होने पर उनका ऑपरेशन हुआ था। उनको कैंसर होने का पता इस साल अप्रैल में चला। कैंसर होने की बात सामने आने के बाद उनका इलाज शुरू किया गया। उनकी कीमोथेरेपी की जा रही है।
बेटे ने दी सेहत की जानकारी-मीडिया से बात करते हुए घनश्याम नायक के बेटे विकास ने बताया है कि पिताजी के गले में कुछ स्पॉट दिखे थे, जिसके बाद अप्रैल महीने में उनके गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई, जिसमें उनको कैंसर होने का पता चला। इसके बाद उनकी कीमोथैरपी शुरू की गई। विकास का कहना है कि इलाज के बाद अब घनश्याम नायक की तबीयत में काफी सुधार है।