जयश्री कुमारी
दिल चाहता है’ और ‘सिंघम’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने बताया कि, एक बार एक महिला ने उनसे कहा था, “क्या तुमने अपना चेहरा आईने में देखा है? डार्क लड़कियां कैमरे पर अच्छी नहीं लगतीं। वो महिला अपनी बेटी के साथ पुणे में एक ऑडिशन के लिए जा रही थी। मैंने बॉलीवुड में रंगभेद का सामना नहीं किया है, लेकिन मैंने इसे पुणे में अनुभव किया है,आगे सोनाली कहती है की डार्क रंग का होना गुनाह नहीं ,गुनाह उसे कमी समझना है ,इसलिए खुद को किसी से कम न समझें आप जैसे हो परफेक्ट हो।
