प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर, कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित देव दीपावली महोत्सव में भाग लेने काशी पहुंच रहे हैं। 9 महीने बाद आ रहे प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में पौने सात घंटे तक प्रवास करेंगे। इस दौरान राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन के उद्घाटन, देवदीपावली महोत्सव के तहत राजघाट पर दीपदान समेत कुछ अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहेंगे।
प्रारम्भिक प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री दोपहर बाद 2:10 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सबसे पहले राजातालाब के पास खजुरी में एनएचएआई की ओर से 2447 करोड़ की लागत से तैयार राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन का लोकार्पण करेंगे। यहां से पीएम सेना के हेलीकाप्टर से गंगापार सूजाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद वह विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे।
राजघाट पर दीपदान के बाद छोटी सभा को संबोधित करेंगे। क्रूज के जरिए असंख्य दीपमाला से सजे गंगा के घाटों की भव्यता निहारने के बाद वह सारनाथ पहुंचेंगे। वहां भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद पीएम रात करीब 8:50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। वहां से दिल्ली रवाना होंगे।