लखनऊ– 23 नवम्बर 2020 को मनसे नेता जमील शेख की बीच बाजार सरेआम हत्या की गई थी जमील शेख के सर में गोली मारी गई था गोली लगने से जमील शेख की मौत हो गई थी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी
घटना के बाद जमील शेख की हत्या करने वाला शूटर फरार हो गया था लगातार महाराष्ट पुलिस जमील शेख के हत्यारों की तलाश में जुटी थी जमील शेख के हत्यारे इरफान उर्फ सोनू को stf गोरखपुर यूनिट ने गिरफ्तार किया|
पकड़ा गया शूटर इरफान खीरिया थाना गुलेरिया जनपद गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा हैStf की गोरखपुर यूनिट के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने शातिर को गिरफ्तार किया है मनसे नेता की हत्या के बाद पुणे में कानून व्यवस्था बिगड़ी थी गोरखपुर यूनिट ने शातिर को विभूतिखंड थाना क्षेत्र लखनऊ से गिरफ्तार किया है जमील शेख के हत्या में एनसीपी नेता का भी नाम सामने आ रहा है पकड़े गए शातिर का एक साथी ओसामा अभी भी फरार है ओसामा भी गोरखपुर का निवासी है जो फरार है पकड़ा गया शातिर सुपारी किलर का काम करता था मुंम्बई के एनसीपी नेता नजीबुल्लाह के इशारे पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था ओसामा ने ही जमील को गोली चलाने की ट्रेनिंग दी थी