तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया. चेन्नई टीम ने फाफ डुप्लेसी (95*) की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट पर 220 रन बनाए जिसके बाद केकेआर टीम 19.1 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हो गई. पैट कमिंस (66*) और आंद्रे रसेल (54) ने अर्धशतक जड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच के बाद धोनी ने कहा कि अगर केकेआर की पारी के 20 ओवर पूरे होते तो यह शायद करीबी मुकाबला होता. उन्होंने साथ ही कहा कि मैच जीतने वाली टीम (चेन्नई) ने निश्चित रूप से रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.
धोनी ने मैच के बाद मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह के मैच में यह मेरे लिए (बतौर कप्तान) आसान हो जाता है क्योंकि 15वें से 16वें ओवर के बाद मुकाबला तेज गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच होता है. जो टीम जीती, शायद उसने रणनीति का कार्यान्वयन अच्छी तरह से किया लेकिन अगर 20 ओवर पूरे हो गए होते तो यह ज्यादा करीबी मुकाबला होता. विपक्षी टीम को सम्मान देना भी अहम है.’ उन्होंने बताया कि पहली पारी के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से क्या कहा था