हापुड़:मामला सिम्भावली थाना क्षेत्र के दत्तियाना गांव का है। जहां मंगलवार को दिन में दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मामला शांत भी हो गया था। लेकिन रात में पड़ोसी ने घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गांव में मर्डर की सूचना मिलते ही सिम्भावली थाने की पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई। वहीं, जांत कर दारोगा बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान किसी आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसअभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गांव से जांच कर लौट रहे दारोगा को किस अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। वहीं, पुलिस युवक की हत्या के आरोपियों के साथ-साथ उस अज्ञात वाहन कि तलाश कर रही है। जिसकी टक्कर से दारोगा सचिन की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच का रही है