कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को CBI ने आईकोर पोंजी स्कैम मामले में समन जारी किया है. उन्हें 15 मार्च से पहले कोलकाता में CBI कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. आईकोर ग्रुप पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है. पार्थ को कथित तौर पर आईकोर के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते देखा गया है. आईकोर ग्रुप पर निवेशकों को बड़े रिटर्न का झांसा देकर ठगी करने का इल्जाम है.