पटना हाईकोर्ट ने कोरोना को लेकर चल रहे मामलों पर सुनवाई करते हुए कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। हाईकोर्ट का अभी इस संबंध में कुछ कहना उचित नहीं होगा, लेकिन बिहार के लोगों की सोच बदलनी जरूरी है। यहां के लोग यह समझ रहे हैं कि बिहार से कोरोना चला गया।
कोर्ट का कहना है कि बिहार कोरोना को खा गया। सच्चाई यह नहीं है। घनी आबादी वाला यह राज्य है। यहां देश के दसवें हिस्से के लोग निवास करते हैं। यहां के लोगों को ज़ोर देकर बताना होगा कि कोरोना कितना भयावह संक्रमण है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना बचाव के सभी कार्यक्रम से लोगों को जागरूक करना होगा। उन्हें समझाना होगा की शहरों एवं गांवों में कोरोना संक्रमण से लोग प्रभावित हो रहे हैं।
वहीं, महाधिवक्ता ने बताया कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। कोर्ट ने जोर देकर कहा कि लोगों को जागरूक करने से ही कोरोना से निपटा जा सकता है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बरकरार रखना, सार्वजनिक जगहों पर भीड़ इकट्ठा न होने देना और सभी तरह का प्रयास करने से समस्या से सही तरीके से निपटा जा सकता है।