कांग्रेस की गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा शुरू,प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पहुंचे ललितपुर,पुलिस की नाकेबंदी को धता बताकर पहुंचे कई कांग्रेस नेता,पदयात्रा में राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, बाजीराव खाड़े शामिल,पूर्व मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, महासचिव राहुल राय, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवनारायण परिहार समेत कई नेता शामिल,गाय की अस्थियां घड़े में लेकर पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं अजय लल्लू,ललितपुर से चित्रकूट तक जाएगी पदयात्रा,बुंदेलखंड के हर जिले से होकर जाएगी पदयात्रा|
कांग्रेस गुजरात में कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए चला रही है , चलो खेत, चलो गांव कैम्पेन|
