कनाडा के टोरंटो से एक खबर आई है यहां 13 मार्च शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। इसकी जानकारी कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।
ओंटारियो प्रांतीय पुलिस के क्विंटे वेस्ट डिटेचमेंट के अनुसार, सभी छात्र एक वैन में सवार थे। तड़के लगभग 3:45 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर उनकी वैन से टकरा गया। वैन में सवार पांच लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।