मणिकर्णिका फेम ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने दुर्गा मंदिर बनवाने का फैसला लिया है। कंगना रनौत ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए अपने होम टाउन में मंदिर के निर्माण की बात कही है। ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘मां दुर्गा ने मुझे मंदिर के निर्माण के लिए चुना है। देवी बेहद दयालु हैं और मेरी इस भेंट को स्वीका करेंगी। लेकिन एक दिन मेरी इच्छा है कि मां की महिमा और हमारी सभ्यता के अनुकूल मंदिर का निर्माण कराऊं। जय माता दी।’ फोटो में कंगना रनौत मंदिर के सामने हाथ जोड़कर खड़ी दिखाई दे रही हैं।
इस बीच कंगना रनौत ने शुक्रवार को सुबह ही ट्वीट कर पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर हमला बोलते हुए उन पर किसान आंदोलन को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। कंगना रनौत ने लिखा, ‘किसानों को भ्रमित करने और उन्हें आंदोलन के लिए प्रेरित करने के लिए दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों को अब लेफ्ट मीडिया प्रोत्साहित करने काम करेगा। प्रो-इस्लामिक, भारत विरोधी फिल्म इंडस्ट्री और ब्रांड्स की ओर से उन्हें ऑफर दिए जाएंगे। इंग्लिश और उपनिवेशवादी मानसिकता वाले मीडिया हाउस इन्हें अवॉर्ड देंगे।’
इसके आगे कंगना रनौत ने लिखा, ‘समस्या यह है कि पूरा सिस्टम ही इस तरह से तैयार किया गया है कि ऐंटी-नेशनल्स को बढ़ावा मिले। इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ हमारी संख्या काफी कम है। लेकिन तय है कि अच्छाई और बुराई की हर जंग में अंत में करिश्मा होता है। बुराई काफी मजबूत है। जय श्री राम।’
फिलहाल कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता पर बन रही फिल्म ‘थलैवी’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में जयललिता की पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने फिल्म के सेट से पूर्व सीएम के तौर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में कंगना रनौत जयललिता के रोल में बेहद आकर्षक नजर आ रही थीं।