कंगना रनौत अपने ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया जिसके बाद दिलजीत दोसांझ से उनकी बहस हो गई। इस दौरान कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू तक कह दिया था। हालांकि दिलजीत ने भी इस पर कंगना को करारा जवाब दिया।
अब कंगना ने फिर नया ट्वीट किया और खुद को हॉटेस्ट टारगेट बताया है। कंगना ने लिखा, ‘मैं फिलहाल देश की सबसे हॉटेस्ट टारगेट हूं। मुझे टारगेट करो और तुम मीडिया के फेवरेट बन जाओगे। मूवी माफिया तुम्हें रोल ऑफर करेगी। तुम्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलेंगे, शिवसेना से टिकेट मिलेगी। अगर मैं डॉन होती तो 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती।’
बता दें कि हाल ही में किसान आंदोलन में एक बुजुर्ग महिला को लेकर कंगना रनौत ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने इसके लिए कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में डीएसजीएमसी ने कंगना पर किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला किसान को लेकर असभ्य ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उक्त महिला किसान से तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप है कि कंगना रनौत ने किसानों, प्रदर्शनकारियों और कार्यकर्ताओं को बदनाम करने के लिए ट्वीट/रिट्वीट किए हैं, जबकि किसान आंदोलन के तहत किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं।
सिरसा ने कहा कि अगर कंगना एक हफ्ते में माफी मांगने में नाकाम रहीं तो फिर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी बिना किसी अन्य नोटिस दिए कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।