एंटीलिया विस्फोटक केस और मनसुख हत्या मामला; मुम्बई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने को NIA ने गिरफ्तार किया। इस केस में गिरफ्तार तीसरे अधिकारी है सुनील माने।वारदात के वक़्त यूनिट 11के Sr PI थे। विवाद में नाम आनेके बाद ट्रांसफर कर दिया गया।