लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रोजाना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटों में लगभग 6 हजार मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 5928 संक्रमित बढ़े हैं, जबकि इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 30 लोगों की मौत भी हुई है। यूपी में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 27509 हो गए|
राजधानी लखनऊ में हालात चिंताजनक
कोरोना के दूसरे फेस में सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी लखनऊ में पाये जा रहे हैं। हालांकि सरकार व प्रशासन की तरफ से लगातार जनता को जागरूक किया जा रहा है लेकिन संक्रमण लगातार कम्युनिटी में फैलता चला जा रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी के अंदर 1188 संक्रमित मिले हैं जबकि इस दौरान 7 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है।
इन शहरों में भी बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर
मंगलवार को सरकार द्वारा जारी किए गये आंकड़ो में राजधानी के बाद सबसे ज्यादा केस प्रयागराज में मिले हैं। प्रयागराज में बीते 24 घंटे में 915 संक्रमित निकले जबकि 3 लोगों की मौत हुई। इसके बाद वाराणसी में मंगलवार को 711 संक्रमित निकले और 2 की मौत हुई। वहीं कानपुर नगर में बीते 24 घंटे में 306 संक्रमित निकले जबकि 4 लोगों की मौत हुई।