उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा है इस नोटिस में उन्हें सात दिन के भीतर लोनी बॉर्डर थाने में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. नोटिस में ये भी लिखा गया है कि ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा अपने ट्विटर हैंडल का प्रयोग करते हुए समाज में घृणा और विद्वेष फैलाने के लिए प्रेषित संदेश का ट्विटर ने कोई संज्ञान नहीं लिया|