देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में हुई बढ़ोत्तरी के बीच आज उत्तर प्रदेश और ओडिशा सरकार ने केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से अपने राज्य में आने वाले लोगों के लिए नए नियम निर्धारित किए हैं. यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले जिन लोगों में भी कोरोना के लक्षण देखे जाएंगे, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा.
इसके अलावा दिशानिर्देश में ये भी कहा गया है कि टेस्ट में निगेटिव आने के बाद भी ऐसे लोगों को सात दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा. इसके मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नरों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.
ओडिशा सरकार भी सतर्क
कोरोना के खतरे को बढ़ता देख ओडिशा की सरकार ने भी नए नियम बना दिए हैं. अब महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से ओडिशा आने वाले लोगों के लिए सात दिनों का होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया गया है. इन राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए नवीन पटनायक की सरकार ने ये फैसला लिया है.