उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। दो सगी बहनों का शव देर रात गांव के बाहर तालाब में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौका-ए वारदात पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को आनन-फानन तालाब से बाहर निकाला और उसे अपने साथ लेकर मॉर्चरी चली गई। परिवार वालो के मुताबिक दोनो बहनों के हाँथ धान के पुआल से बंधे थे। सिर और कान पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे। इतना ही नही दोनो नाबालिग बच्चियों के एक-एक आंखे भी फूटी थी। ऐसे में परिवार वालो ने रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना असोथर थाना इलाके की है।
असोथर थाना इलाके में दो सगी बहनों के शव मिलने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ मौका-ए वारदात पर पहुंचे। घटना स्थल पर मौजूद मृतका के चाचा ने शव देखने के बाद रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर किया तो पुलिस उस पर भड़क गई। पुलिस ने तालाब में डूबने से मौत की बात कहते हुए पहले तो मृतका के चाचा को दबाने का प्रयास किया। जब वह नही माना तो पुलिस उसे अपने हिरासत में लेकर थाने चली गई। जिसके बाद परिवार वालो ने पुलिस की गुंडागर्दी का विरोध किया तो पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
परिवार वालो के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे दोनो सगी बहने चना की साग तोड़ने खेतो की तरफ गई हुई थी। जब वह देर शाम तक घर वापस नही लौटी तो परिजनों ने उनकी खोजबीन करना शुरू किया। देर रात दोनो का शव तालाब में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौका-ए वारदात पर पहुंची। जब पुलिस ने दोनों शवो को तालाब से बाहर निकलवाया तो उन्होंने देखा की दोनों के हाँथ धान के पुआल से बंधे थे। सिर और कान पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे। इतना ही नही दोनो के एक-एक आंखे भी फुटी हुई थी।
घटना के बाद मृतका की माँ ने आशंका जाहिर किया है कि उसकी एक बेटी से पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। जब दूसरी बेटी ने विरोध किया होगा तो दोनों की आंखे फोड़कर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। वहीं जब उसके देवर ने रेप के बाद हत्या किए जाने की बात पुलिस से कही तो पुलिस उसे वर्दी का रौब दिखाकर जबरन अपने साथ थाने उठा ले गई।
.- घटना के बाबत मीडिया के सवालों से मौका-ए वारदात पर मुँह फेरते रहे एसपी प्रशांत वर्मा ने देर रात अपना अजीबो-गरीब बयान जारी किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आये बिना ही एसपी साहब ने दावा किया है कि दोनों बच्चियां तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गई थी, इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई है। जबकि परिवार वालो ने सीधा रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है।