प्रयागराज जिले के हंडिया इलाके में हुए बहुचर्चित संत ज्ञानेश्वर हत्याकांड के मामले में उनके भाई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसे याचिका स्वीकार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ऊर्फ सोनू सिंह समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुलतानपुर के डीएम-एसपी को नोटिस तामील कराने का आदेश दिया है. जिसके बाद गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ऊर्फ सोनू सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.