मिस यूएसए 2019 रही चेस्ली क्रिस्ट का रविवार को निधन हो गया। 30 वर्षीय चेस्ली क्रिस्ट की न्यू यॉर्क सिटी की एक 60 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। चेस्ली के अचानक हुए निधन से हर कोई स्तब्ध है। इसी बीच मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू ने भी चेस्ली के निधन पर एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चेस्ली को श्रद्धांजलि देते हुए इसे दिल तोड़ने वाली खबर बताया।