आईजी आवास के सामने पूर्व विधायक स्वर्गीय अवधेश श्रीवास्तव के घर से शुक्रवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की। घर से गहने, कपड़े, मोबाइल सहित अन्य सामान समेट ले गए। पूर्व विधायक के आवास से 200 मीटर की दूरी पर ही कैंट थाना भी मौजूद है। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फारेंसिक व डाग स्क्वाड टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।
आईजी आवास के सामने वाली गली में पूर्व विधायक स्वर्गीय अवधेश श्रीवास्तव का परिवार रहता है। कैंट पुलिस को दिए तहरीर में पूर्व विधायक के पौत्र शैवाल शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की रात में छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने उनकी मां के कमरे में रखा पर्स, मोबाइल उठा आदि सामान उठा ले गए। शनिवार सुबह जगने पर उन्होंने मोबाइल ढूंढना शुरू किया तो पर्स गायब होने पर चोरी की जानकारी हुई। जिसकी सूचना उन्होंने परिवार के लोगों को दी। चेक करने पर बगल के कमरे की आलमारी खुली थी, जिसमें रखा कीमती सामान व गहने सब कुछ गायब थे।
शैवाल ने पुलिस को बताया कि पर्स में करीब एक लाख रुपये कीमत के गहने थे। बगल के कमरे में रखी ट्राली बैग भी गायब है। आईजी आवास के सामने पूर्व विधायक के घर चोरी होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे पैडलेगंज चौकी प्रभारी छानबीन कर रहे हैं।