आंध्रप्रदेश में ग्रे-हाउंड के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है, मारे गए नक्सलियों के पास से AK-47, SLR, कार्बाइन जैसी बंदूकें मिली हैं.. आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड फ़ोर्स, एन्टी नक्सल ऑपरेशन्स में सबसे सफल मानी जाती है.. अपडेट- नक्सलियों और ग्रेहाउंड फ़ोर्स के बीच ये मुठभेड़, आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में कोय्यरु के करीब हुई है… जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है, मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कैडर के हैं..