1) टाटा स्टील 200-300 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन रोजोना तमाम अस्पतालों और राज्य सरकारों को भेज रही है।
2) महाराष्ट्र में जिंदल स्टील की तरफ से राज्य सरकार को रोजाना करीब 185 टन ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।
3) जिंदल स्टील की तरफ से छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी 50-100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अस्पतालों को सप्लाई किया जा रहा है।
4) आर्सेलर मित्तल निप्पों स्टील 200 मीट्रिक टन तक लिक्विड ऑक्सीजन रोजाना अस्पतालों और राज्य सरकारों को सप्लाई कर रही है।
5) सेल ने अपने बोकारो, भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, बरनपुर जैसे स्टील प्लांट्स से करीब 33,300 टन तक लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई की है।
6) रिलायंस भी गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है।
ऐलनबरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेडनेशनल ऑक्सीजन लिमिटेड
भगवती ऑक्सीजन लिमिटेड
गगन गैसेज़ लिमिटेड
लिंडे इंडिया लिमिटेड
रीफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड