पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जल्द ही यहां दौरे पर आने वाले हैं। ओवैसी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। मीटिंग में 27 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले राज्य में पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग में शामिल लोगों का कहना है कि ओवैसी जल्द ही पश्चिम बंगाल में जनसभा करके चुनावी बिगुल फूंकने वाले हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब 6 महीने से भी कम का वक्त बचेगा।
पश्चिम बंगाल में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही एआईएमआईएम महत्वपूर्ण सीटों पर ही फोकस करेगी। माना जा रहा है कि ओवैसी की एआईएमआईएम मुस्लिम बहुल जैसे मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कुछ अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य में मुस्लिम समुदाय 120 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।