अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार अमेरिका में बुधवार को 3,054 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सात मई को 2,769 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। देश में बुधवार को 18 लाख नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के 21,0,000 मामले हैं और 106,688 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां संक्रमण से बचाव के लिए कम से कम दो टीकों को मंजूरी जल्द मिल सकती है।
दुनिया भर में पौने सात करोड़ से अधिक संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना दुनिया भर में पौने सात करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। वहीं, साढ़े पन्द्रह लाख से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6.88 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 15.68 लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.53 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 2.89 लाख मरीजों की मौत हुई है।
वैक्सीन राष्ट्रवाद पर संयुक्त राष्ट्र चिंता जताई
कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर चल रही मशक्कत के बीच संयुक्त राष्ट्र ने बड़ी चिंता व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा है कि वैक्सीन राष्ट्रवाद के चलते कुछ धनी देश अपने यहां भारी-भरकम इंतजाम कर रहे हैं और ये देख रहे हैं कि उन्हें कब वैक्सीन मिलेगी। वहीं, विश्व के तमाम गरीब देश इन तैयारियों को सिर्फ देख पा रहे हैं। उन्होंने सभी देशों से अपील की कि वे अफ्रीका व अन्य गरीब देशों में वैक्सीन के लिए आगे आएं।
इजरायल में 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण: नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनके देश में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने का काम 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसी के साथ इजरायल, अपने नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले दुनिया के शुरुआती देशों में शुमार हो जाएगा। नेतन्याहू का यह बयान तब आया है जब संयुक्त अरब अमीरात ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से रोकथाम के लिए चीन के टीके का शेखडोम महासंघ में परीक्षण किया गया और यह 86 प्रतिशत प्रभावी रहा। अमीरात के बयान में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इसमें दवा के प्रभावी होने के संबध में पहली बार सार्वजनिक तौर पर बताया गया। इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने फाइजर के टीके की पहली खेप आने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी और इसे देश के लिए जश्न का दिन बताया था।